स्काउटिंग तकनीकी शब्दावली
स्काउटिंग की तकनीकी शब्दावली 1. स्काउटर / गाइडर : स्काउट व गाइड यूनिट को अलग-अलग स्वतंत्र इकाई माना जाता है। स्काउट यूनिट (डुप) के यूनिट लीडर को स्काउटर व गाइड यूनिट (कम्पनी) की लीडर को गाइडर कहा जाता है। इनके लिये क्रमश: स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टन शब्दों का प्रयोग भी किया जाता है। 2. टोली नायक / टोली नायिका (पैट्रोल लीडर ) : प्रत्येक टूप या कम्पनी में स्काउट/गाइड को चार-चार टोलियों (पैट्रोल) में बांटा जाता है। प्रत्येक टोली का एक लीडर होता है उसे पैट्रोल लीडर या टोली नायक (स्काउट) नायिका (गाइड) कहते हैं। 3. मान सभा : ( Court of Honour ) टुप लीडर/कम्पनी लीडर, सहायक टुप 'लीडर/ सहायक कम्पनी लीडर व सभी पैट्रोल लीडर्स की सभा को मान सभा (कोर्ट ऑफ ऑनर ) कहते हैं। स्काउटिंग में इस सभा का बहुत महत्व है। यह सभा टूप कम्पनी के आन्तरिक, आर्थिक और अनुशासन से संबंधित मामलों को तय करती है। यह सभा प्रत्येक स्काउट/गाइड को दक्षता बैज पास करने, सेवा कार्य व हाइक करने व योग्यता वृद्धि की प्रक्रिया (प्रथम, द्वितीय, तृतीय सोपान आदि) को आगे बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान करती ह...